महाराष्ट्र: पुणे के 8 विधानसभा सीटों के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर पुणे की 8 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. राज्य के राजस्व मंत्री चद्रकांत दादा पाटिल पुणे के कोथरुड सीट से टिकट दिया गया

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर पुणे की 8 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. राज्य के राजस्व मंत्री चद्रकांत दादा पाटिल पुणे के कोथरुड विधान सभा से चुनाव की पहली पारी शुरू करने जा रहे हैं. 2019 विधान सभा के लिए पुणे से चार नए चेहरों को शामिल किया गया है, वहीं चार मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया गया है.

माधुरी मिसाल को पर्वती विधानसभा से, भीमराव तापकीर को खडकवासला से, योगेश टिलेकर को हडपसर विधानसभा सीट से फिर से मौका दिया गया है. वहीं सिद्धार्थ शिरोले को शिवाजीनगर, सुनील कांबले को कॅन्टोन्मेंट, चंद्रकांतदादा पाटिल को कोथरुड और मुक्ता तिलक को कसबा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.

Leave a Reply