💢 महिदपुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर 18 वार्डो में 57 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए
एंकर: महिदपुर के नगर पालिका चुनाव में 18 वार्डाे में 57 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें से 36 प्रत्याशी को कांग्रेस और बीजेपी ने टिकट दिया है। जबकि 21 प्रत्याशी निर्दलीय रूप से चुनाव लड रही है। एसडीएम कैलाश ठाकुर ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अंतिम सुची जारी कर दी गई है। जिसमें अब 18 वार्डाे में 57 प्रत्याशी चुनाव लड रहे है। निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह्रों का आवंटन कर दिया गया है। सभी प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा सभी को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए है।
विओ: महिदपुर नगर पालिका चुनाव में नाम वापसी के दिन 31 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं। अब 18 वार्डों में पार्षद पद के लिए 57 उम्मीदवार शेष हैं। ऐसे में कुछ दावेदारों ने अपने ही दल के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बगावत छेड़ दी है। नाम वापसी के आखिरी समय तक मनुहार चलती रही। नाम वापसी के दौरान तहसील कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही। इतना ही नही प्रत्याशियों में भी घमासान नजर आया। दोनों ही दल अपने अपने स्तर से वरिष्ठ नेता बागियों को अपना नामांकन उठाने के लिए ऐनवक्त तक मनुहार करते नजर आए। इधर, विधायक बहादुर सिंह चौहान ने बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों का बी फार्म रिटर्निंग अधिकारी को जमा किया। इसी प्रकार कांग्रेस पदाधिकारियों ने बी फार्म जमा किया।
बाईट: कैलाश ठाकुर, एसडीएम, महिदपुर
महिदपुर से ब्यूरो डीजी न्यूज़ संवाददाता राज कछवाय की खास रिपोर्ट