योगिता अहिरवार विशेष संवाददाता.

जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों से महिलाओं को जागरूक करने वाली संस्था को समाज के लिये बेहतर नवाचार लाने की पहल करने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं को जागरूक करने में महिला समितियों की अहम् भूमिका है।
इस अवसर पर मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने वी-फ्रेश (सेनेटरी नैपकिन) बनाने वाली इकाई का उद्घाटन किया। स्वयंसेवी संस्था वैभवी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की सचिव श्रीमती रुचिता श्रीवास्तव की तरफ से सेनेटरी पेड का निर्माण कर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को उपलब्ध करवाकर महिलाओं को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करेंगी। कार्यक्रम में समिति की महिला पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।