मिंटो हॉल में 16-17 सितंबर को संत समागम कार्यशाला

राज्य शासन द्वारा 16-17 सितंबर को भोपाल स्थित मिंटो हॉल में दो दिवसीय संत समागम किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के लगभग एक हजार संत, पुजारी और महंत शामिल होंगे। समागम के मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, अध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष श्री कम्प्यूटर बाबा होंगे। मठ मंदिर सलाहकार समिति अध्यक्ष श्री सुबुद्धानंद अतिथि होंगे। मंच संचालन श्री नरसिंह दास करेंगे और आभार प्रदर्शन स्वामी नवीनानंद द्वारा किया जायेगा।

,

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply