मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विजयादशमी पर्व पर की शस्त्रों-वाहनों की पूजा

योगिताअहिरवारि‍विशेषसंवाददाता

श्री कमल नाथ ने विजयादशमी के अवसर पर आज अपने निवास पर परम्परानुसार शस्त्रों और वाहनों की पूजा की। श्री कमल नाथ ने विधि-विधान से शक्ति की देवी माँ दुर्गा के समक्ष शस्त्रों की पूजा की। उसके बाद उन्होंने वाहनों की पूजा की।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एम.डब्ल्यू. नकवी, मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री प्रवीण कक्कड़, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री अजय पाण्डे, ओ.एस.डी. श्री हृदयेश श्रीवास्तव, अन्य अधिकारी- कर्मचारी तथा सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply