मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय के ट्वीट पर हंगामा

योगिता अहिरवार विशेष संवाददाता.

मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय अपने नए ट्वीट से फिर विवादों में घिर गए हैं. हिंदी के समर्थन में लिखते हुए उन्होंने बंगाल के लड़के-लड़कियों को लेकर अचानक एक तीखी टिप्पणी कर दी. उन्होंने लिखा, ‘इन महान लोगों और हिंदी सीखने के विरोध में क्या रिश्ता है? दूसरी बात, भगवान के लिए, उनको कौन बताएगा कि इन दिग्गजों का दौर चला गया. बंगाल की महानता भी बीत गई. अब हरियाणा से केरल तक, बंगाली लड़के घरों में झाड़ू लगा रहे हैं और बंगाली लड़कियां मुंबई में बार डांसर हैं जिसके बारे में पहले सोचा नहीं जा सकता था.

,

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply