राजधानी भोपाल में 21 अप्रैल, शुक्रवार को कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी।

राजधानी भोपाल में 21 अप्रैल, शुक्रवार को कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें राजहर्ष कॉलोनी, ओम नगर, जनकपुरी, राज स्मार्ट कॉलोनी, बैरागढ़ मंडी, शंकर गार्डन एवं आसपास के इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी। इधर, शहर के वार्ड-81 और 84 में पानी की सप्लाई भी नहीं होगी।

बिजली कंपनी के अनुसार, सुबह 9 बजे से मेंटेनेंस शुरू हो जाएगा, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके चलते बिजली सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक राजहर्ष कॉलोनी, ओम नगर, जनकपुरी, राज स्मार्ट कॉलोनी, बैरागढ़ मंडी, शंकर गार्डन, अभिनव होम्स, वैभव होम्स, सीटीओ, मालवीय नगर, पत्रकार भवन, एमएलए हाउस, निरूपम टॉवर, सस्ता भंडार एवं आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

यहां पानी की सप्लाई नहीं

भोपाल के वार्ड-81 और 84 में 21 अप्रैल, शुक्रवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम कोलार क्षेत्र में पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन का काम करेगा। इसके चलते धोली खदान, गेहूंखेड़ा, ग्राम चिचली बैरागढ़, प्रियंका नगर कॉलोनी के दक्षिणी भाग में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

Leave a Reply