राज्यपाल श्री पटेल ने स्वतंत्रता सेनानियों का उनके घर पर ही कराया सम्मान

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित कराया। राज्यपाल श्री पटेल की ओर से राजभवन के अधिकारियों ने भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुँचकर उनका सम्मान किया।

राज्यपाल श्री पटेल की ओर से भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मो. मुख्तार खान, श्री नारायण दास नरोलिया, श्री हबीब नज़र, श्री मो. जमीर, श्री देवीशरण, श्रीमती पार्वती देवी, श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्रीमती नारायणी देवी और श्रीमती सावित्री देवी वर्मा को तथा भोपाल में उपस्थित नहीं होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती चन्द्रावती सिंह के परिजन को सम्मान स्वरूप शॉल, वस्त्रोपहार, श्रीफल और फल की टोकरी भेंट की।

Leave a Reply