राज्य संग्रहालय में “महात्मा गाँधी का स्वाधीनता आन्दोलन में योगदान” प्रदर्शनी 2 अक्टूबर से

योगिता अहिरवारविशेष संवाददााता संग्रहालय श्यामला हिल्स में 2 अक्टूबर से ‘महात्मा गाँधी, उनका जीवन एवं स्वाधीनता आन्दोलन में योगदान’ विषय पर दुर्लभ अभिलेखों एवं छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी के जीवन तथा स्वाधीनता आन्दोलन यथा असहयोग आंदोलन 1920, सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 और भारत छोड़ो आन्दोलन 1942 में उनके योगदान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शित किये जायेंगे। नागरिकों के लिये प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है।

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply