रिपोर्टर अभिषेक पांडे बलरामपुर

बैल का तस्करी कर रहे युवक को जवानों ने किया गिरफ्तारसशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दर्जनों बैल के साथ एक युवक को पकड़ने में सफल रहे ।9 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कोयलाबास कम्पनी इंचार्ज लक्ष्मी शंकर मीना ने बताया कि एस एस बी खुफिया विभाग के द्वारा बैल पकड़ने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर खम्हरिया गांव के समीप दर्जनों बैल के साथ अभियुक्त को पकड़ा गया।जिसका पहचान गुलाम रसूल निवासी हलौरा थाना जरवा का बताया जा रहा है।पकड़े गए बैलो के साथ युवक को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना गैंसडी के सुपुर्द किया गया।

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply