शासन-पत्रकार और जनता के बीच समन्वयक है जनसम्पर्क अधिकारी : मंत्री श्री शर्मा

योगिता अहिरवार, जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि जनसम्पर्क अधिकारी शासन, पत्रकार और जनता के बीच समन्वय का महत्वपूर्ण दायित्व निभाता है। जनसम्पर्क अधिकारी का कार्य मेहनत और व्यापक सूझबूझ का कार्य है। श्री शर्मा आज डॉ. राजेन्द्र कुमार स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य के लिये पत्रकारों को शीघ्र ही सम्मानित किया जायेगा।

डॉ. राजेन्द्र कुमार स्मृति सम्मान समिति द्वारा इस वर्ष जबलपुर के संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री अतुल खरे को डॉ. राजेन्द्र कुमार स्मृति सम्मान से सम्मानित किया है। मंत्री श्री शर्मा ने श्री अतुल खरे के प्रतिनिधि जनसम्पर्क संचालनालय में पदस्थ सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री राजेश पांडे को सम्मान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि श्री खरे उनकी माँ के अस्वस्थ होने के कारण पुरस्कार लेने नहीं आ सके। श्री शर्मा ने समिति के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर पार्षद श्री योगेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद तिवारी, श्री मुकेश राय, श्री आशीष कुमार और श्री अमिताभ अनुरागी, जनसंपर्क अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।

,

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply