शिव् भक्तो द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा

नर्मदापुरम / 9407395620/ – नर्मदापुरम मे शिव भक्तो द्वारा बारी बारी से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है । सावन के इस माह मे आज नर्मदापुरम के सेठानी घाट से निर्मल कॉलोनी तक भगवान् भोले नाथ के जयकारो के साथ बड़े धूम धाम से कावड़ यात्रा निकाली गई शिव भक्त बैंड बाजे की धुन पर नाचते नजर आये ओर बड़े भक्ति भाव से कावड़ से जल भगवान् भोले नाथ पर अर्पित किया । आज की कावड़ यात्रा मे शिव भक्त पूनम सांगिया , संगीता चौकसे , गीता मीना , आरती मेहरा , भारती राठौर, आरिफ खान , उमेश कहार, सत्या चौहान , प्रदीप नागर , मुकेश नागर सहित कई महिला ओर पुरुष शामिल हुए ।।

About जितेंद्र मेहरा-नर्मदापुरम

View all posts by जितेंद्र मेहरा-नर्मदापुरम →

Leave a Reply