शोभापुर में आदिवासी सांस्कृतिक मिलन समारोह का हुआ आयोजनसोहागपुर| मां शक्ति नवदुर्गा महोत्सव समिति शोभापुर के तत्वाधान में गुरुवार 3 अक्टूबर को आदिवासी सांस्कृतिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी डिप्टी रेंजर कैलाश उइके द्वारा दी गई। श्री उइके ने बताया कि कार्यक्रम रात्रि 9 बजे मंगलवारा बाजार राजा वार्ड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी आदिवासी भाइयों से डंडा मंडल के साथ उपस्थित होने की अपील की गई है।होशंगाबाद भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित एक प्रमुख शहर है। होशंगाबाद जिला मुख्यालय है। होशंगाबाद की स्थापना मांडू (मालवा) के द्वितीय राजा सुल्तान हुशंगशाह गौरी द्वारा पन्द्रहवी शताब्दी के आरंभ में की गई थी। होशंगाबाद नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। इसके किनारे पर सतपुड़ा पर्वत स्थित है।