श्री रविदास सेवक संघ उज्जैन कि और से बाबा महाकाल कि सवारी का पुष्प मालाओ से स्वागत

आज दिनांक 08/10/2019 को
श्री रविदास सेवक संघ उज्जैन कि और से बाबा महाकाल कि सवारी का पुष्पहरो से स्वागत किया गया दशहरे पर्व के दिन वर्ष मे एक बार बाबा महाकाल कि सवारी पुराने शहर से होते हुए नए शहर मे आपने भक्तो का हल जानने के लिए एवं दर्शन देने आती हे ! यह बहुत है अदभुद नजारा व माहौल होता है जब बाबा पुरे शानो शौकत व प्रशासन की पूर्ण निगरानी व सुरक्षा के साथ नये शहर आते है ओर माहौल एक दम से श्रद्धांमयि हो जाता है सभी भक्त बेसब्री से इन्तजार करते हे बाबा की पालकी के आने का ओर उनका स्वागत करने के लिए पूरा बाजार ओर व्यवसाय भी थम जाता ओर चारो ओर जय करा गूंजता है जय श्री महाकाल आ रही रही है पालकी जय श्री महाकाल की समस्त शहरवासियों को संस्था ने शुभका

मनायें दी ओर उज्जैन नगरी को ऐसे है सदा सुखी रखने की कामना दी व सभी से दशहरा गले मिलके मनाया !
जय श्री महाकाल
बधाईकरता …
पूर्व अध्यक्ष ..श्री मनोहर लाला सूर्यवंशी जी
सचिव ..राकेश सूर्यवंशी उपाअध्यक्ष ..केलश बिड्लिया सचिव ..यशवंत जी अहिरवार
कार्यकरणी सदस्य ..गोपाल सूर्यवंशी शुभम सूर्यवंशी ,
मुकेश सूर्यवंशी (खलीफा )जितेन्द्र सुनहरे ,राजेश सूर्यवंशीसंजय पिपरियाहीरालाल जी सूर्यवंशी काशीराम जी चौधरी एवं सभी सामजिक बंधुओ ने भी
दर्शन का लाभ लिया ! जानकारी संस्था के अध्यक्ष
अध्यक्ष ..मुकेश सुनहरे ने दी श्री रविदास सेवक संघ उज्जैन !

,

Leave a Reply