मुलताई | नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास मंगलवार को सुबह दूध के पैकेटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना…

Jan 22, 2020, मुलताई | नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास मंगलवार को सुबह दूध के पैकेटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई। ट्रक पलटने अाैर पैकेट फूटने से दूध हाईवे पर बिखर गया। नागपुर से बैतूल दूध और ब्रेड के पैकेट ला रहा दूध का ट्रक सुबह 4 बजे ग्राम भिलाई के पास अनियंत्रित होकर हाईवे के बीच ड्राइवर से टकरा गया। ड्राइवर से टकराने के बाद ट्रक पलटकर सीधा हो गया। ट्रक में भरे दूध और ब्रेड के पैकेट हाईवे पर बिखर गए। ट्रक ड्राइवर सुनील को मामूली चोट आई है। हाईवे पर दूध का ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।