सनसनीखेज वारदात : पत्नी की हत्या कर पति फांसी पर झूला

गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के आरोन कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी। और स्वंय भी फांसी पर झूल गया। इस पूरे घटनाक्रम में सूदखोरों का कर्ज देना बताया जा रहा है। दुकानदार कर्ज में डूबा हुआ था इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कमरे के अंदर पहले पति ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी , इसके बाद स्वंय ने घर में ही फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। पड़ौसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया।


पुलिस ने बताया कि आरोन के वार्ड नंबर 02 साईं नगर निवासी मोहित सोनी और उसकी पत्नी श्रीमती सीमा सोनी की मौत हुई है। मोहित ने पहले पत्नी सीमा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद भी फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि मोहित कर्ज में डूबा हुआ था। उस पर कई लोगों का कर्ज था।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह खुलासा होगा कि आखिर पत्नी की मौत की वजह क्या रही! वहीं पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएं हुए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: