
- मोनिका शर्मा, रिपोर्टर
आगर मालवा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि विगत दिनों हुई अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण सोयत नगरीय क्षेत्र के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा किंतु आमजनता एवं अधिकारी-कर्मचारियों की मेहनत एवं तत्परता से से कोई जनहानि न हुई इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों क्षेत्र का भ्रमण का नुकसानी का जायजा लिया गया। व्यापारियों की दुकानों एवं रहवासियों के मकानों में जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे टीम द्वारा किया गया है। सर्वे अनुसार बाढ़ पीडि़तों को भी मिलना शुरू हो गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी व्यक्तियों को जो बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उन्हें शत्प्रतिशत मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। जिन किसानों की फसल में नुकसान हुद है तथा उनके द्वारा बीमा नहीं करवाया है उन्हें भी मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह आज सोयतकलां में आयोजित शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सोयतकलां चिकित्सालय मंे चिकित्सकों की कमी दूर करने के निर्देश कलेक्टर को दिए तथा बस स्टेण्ड हेतु नजूल भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश नायब तहसीदार को दिए गए। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम सहित ऐसे स्थानों जहां बाढ़ से क्षति हुई उसे पुन: बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह एवं विधायक श्री विक्रम राणा द्वारा डूब से प्रभावित 23 दुकानदारो को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता के प्रमाणपत्र वितरित किए। साथ अधिक क्षतिग्रस्त मकान हुए उन्हें 99,100 रुपए एवं कम क्षतिग्रस्त मकानों के लिये 10-10 हजार रुपए की राशि उनके खातों में जमा करवाने का अश्वासन दिया गया। शिविर में 50 आवेदकों द्वारा अपनी समस्यों से संबंधित आवेदन भी दिए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, एसडीएम श्री मनीष जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।