सरदार पटेल की 144वीं जयंती आज,’स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि देंगे PM मोदी

The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicates the ‘Statue of Unity’ to the Nation, on the occasion of the Rashtriya Ekta Diwas, at Kevadiya, in Narmada District of Gujarat on October

विशेष संवाददाता केशब बस्‍याल शर्मा २०१४से हर वर्ष 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर वर्ग के लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) में भाग लेते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 144वीं जयंती पर गुजरात (Gujarat) के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि गुजरात में प्रधानमंत्री ‘‘एकता दिवस परेड’’ में भाग लेंगे, एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन स्थल का दौरा करेंगे और केवडिया (Kevadia) में लोक सेवा के प्रोबेशनरों (परिवीक्षाधिकारियों) के साथ बातचीत करेंगे.

लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने जाएंगे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’
2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर वर्ग के लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) में भाग लेते हैं. प्रधानमंत्री बुधवार देर शाम यहां पहुंचेंगे और गांधीनगर के राजभवन में रात्रि निवास करेंगे. !

राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचेंगे, जहां वह सबसे पहले सरदार सरोवर बांध के पास स्थित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल जाएंगे और भारत के लौह पुरुष (Iron Man) को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

About keshavbashyalsharma

View all posts by keshavbashyalsharma →

Leave a Reply