खिलाड़ियों ने खेल संचालक डाॅ. थाउसेन से मुलाकात :
बर्मिंघम (इंग्लैंड) में मध्यप्रदेश क परचम फहराकर लौटे पैरा खिलाड़ी पुनम शर्मा, स्वती शर्मा, कपिल परमार और अहतरम हुसैन नकवि ने सोमवार को टी. टी. नगर स्टेडियम में खेल संचालक डाॅ. एसएल थाउसेन से मुलाकात की।
पैरा कामनवेल्थ चैंपियनशिप में पुनम शर्मा (63 किग्रा) , स्वती शर्मा(48 किग्रा) और कपिल परमार(60 किग्रा) ने स्वर्ण पदक 🏅 तथा अहतरम हुसैन नकवि (73 किग्रा) ने रजत पदक 🥈 हासिल किया था।
खेल संचालक डाॅ. एसएल थाउसेन ने खिलाड़ियों से चैंपियनशिप में किये गये प्रदर्शन पर बधाई दी। इस मौके पर ब्लाइंड जूडो स्पोर्ट्स प्रमोटर सीएस धाकड़ तथा सहायक मनीश दुबै उपस्थित थे । उक्त खिलाडी बिल्स मिशन फाॅर पैरा एंड ब्लाइंड संस्था द्वारा संचालित आवासिय कैम्प पर अभ्यास करते हैं ।