स्वच्छता अभियान में लिटिल स्टार कॉन्वेंट स्कूल के स्टूडेंट और स्टाफ की पूरी टीम सामिल हुए जीवन ज्योति कालोनी के नगर वासियों को स्वच्छता अभियान से जाग्रत किया

आज की ब्रेकिंग न्यूज़ आज जीवन ज्योति कालोनी के स्कूल लिटिल स्टार कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे वा स्टाफ सहित कालोनी वासियों को स्वच्छता अभियान से प्रेरित किया और इसके साथ ही इस स्कूल के डायरेक्टर सर भी इस अभियान में सामिल हुए इन्होंने बताया कि गांधी जी का सपना था कि भारत को स्वच्छ बनाना है उन्होंने अकेले ही स्वच्छता अभियान चालू किया था और आज उन्हीं के बताए गए अभियान की शुरूआत की है आज 2 अक्टूबर है गांधी जी का 150 जन्मदिन इन्होंने ने ही स्वच्छता अभियान को सुरु किया था लिटिल स्टार कॉन्वेंट स्कूल के बच्चो ने कालोनी वासियों को स्वच्छता से प्रेरित किया और नागर वासियों को स्वच्छता अभियान से भी जाग्रत किया जिसे देख नागर वासी काफी प्रभावित हुए ।

DG News धार रिपोर्टर शिवकांत विश्वकर्मा

About Shivkant Vishwakarma

View all posts by Shivkant Vishwakarma →

Leave a Reply