- सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मौनी बाबा आश्रम के सामने हुआ हादसा
- फैक्ट्री मालिक बोला- दो महीने से बिजली कनेक्शन कटा है, किसी ने आग लगाई
- Oct.24,2019,08:44 pm
इंदौर. सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मौनी बाबा आश्रम के अासपास रहने वाले लाेग गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक घना धुआं देखकर सकते में आ गए। वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनकी आंखों में जलन होने लगी। फिर सांस लेने में तकलीफ हुई। कुछ देर बाद पता चला कि आश्रम के सामने प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई जिसके कारण धुंआ फैला है। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग फिरोज खान की फैक्ट्री में लगी थी। फिरोज ने बताया कि उनका घर फैक्ट्री के ऊपर ही है। धुआं उठता देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फैक्ट्री में वेस्ट प्लास्टिक थैलियों से पाइप बनाए जाते हैं। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुआं फैल गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने सात टैंकर पानी से आग पर काबू पाया। फैक्टरी संचालक फिरोज का कहना है कि ज्यादा बिजली बिल आने के कारण दो महीने से बिजली कटी हुई है। इसलिए वहां शाॅर्ट सर्किट जैसी बात नहीं है। किसी ने बाहर रखी पन्नियों में आग लगाई, जो फैलती हुई अंदर पहुंची है।