हिदपुर में भगवान रामदेव की जयंति पर बंजारा समाज ने निकाला जुलुस

💢 महिदपुर में भगवान रामदेव की जयंति पर बंजारा समाज ने निकाला जुलुस

एंकर: महिदपुर में बाबा रामदेव की जयंति पर बंजारा समाज द्वारा शहर में चल समारोह निकाला गया। जगह जगह चल समारोह का स्वागत किया गया है। जुलुस शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। कृषि उपज मंडी में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

विओ: महिदपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंगवान बाबा रामदेव की जयंति उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। शहर में बंजारा समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया। इसके अलावा चल समारोह का जगह जगह स्वागत भी किया गया। समारोह में बडी संख्या में बंजारा समाजजनों ने भाग लिया। चल समारोह कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुआ। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ। पुनः वहीं पर समाप्त हुआ। जिसके बाद समारोह के अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस दौरान बडी संख्या में समाजजन मौजुद रहे।

बाईट: समाजजन, महिदपुर

महिदपुर से ब्यूरो डीजी न्यूज़ संवाददाता राज कछवाय की खास रिपोर्ट

Leave a Reply