हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी सौगात वार्ड 81 कान्हाकुंज फेस 2 मैं  दिवाली से पहले मनी दिवाली जगमगाया पूरा मोहल्ला

मालूम हो कि कान्हा कुंज फेस टू बस्ती में बिजली  के खंभों की लंबे समय से  मांग की जा रही थी जिसको हमने जनता के साथ मिलकर माननीय रामेश्वर शर्मा जी से आग्रह किया कि उक्त बस्ती में बिजली के पोल लगाए जाएं जिससे सभी को बिजली का लाभ मिल सके माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा के निर्देशानुसार बिजली का पोल का कार्य पूरा किया गया जिससे हर घर में बिजली की समस्या खत्म हो गई है  ज्ञात हो कि बार-बार बिजली की तारों की समस्या और आए दिन फाल्ट की समस्या जनहानि होने की समस्या हमेशा बनी रहती थी अब पूरा मोहल्ला रोशनी से जगमगाया है लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई है कि उनके घर भी अब खुद का अपना मीटर लगा होगा और अपने आशियाने को दीपावली पर जगमग आएंगे हम कान्हा कुंज फेस टू की अरे वासियों की ओर से हुजूर क्षेत्र के माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा को हृदय से धन्यवाद करते हैं

About भैया लाल मालवीय कोलार

View all posts by भैया लाल मालवीय कोलार →

Leave a Reply