11 करोड़ की लागत से बनने वाला शिव पार्वती सेतु

आष्टा की पावन नगरी मां पार्वती के धाम पर पार्वती नदी पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल पुल का आज भूमि पूजन आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा किया गया भूमि पूजन में विधायक जी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलने का होता है लेकिन हमारी भारतीय जनता पार्टी जो बोलती है वह करके दिखाती है हम जो वादा करते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं आज हम आष्टा विधानसभा को सरकार की नई-नई योजनाओं से जोड़ रहे हैं विकास कार्य कराया जा रहा है आष्टा के गांव में भी विकास एवं प्रगति का कार्य चालू है लेकिन कांग्रेस को हमारे विकास नजर नहीं आ रहे हैं और झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं कांग्रेश के कार्यकाल में किसी भी प्रकार का विकास सही तरीके से नहीं किया गया लोको लाभों से वंचित रखा गया और फिर आज वह सामने आ रहे हैं और झूठ पर झूठ बोल रहे हैं विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप इनके झूठ के बेकार में ना आए जो विकास करें विकास की राह पर रहे आप लोग उनका ही साथ दें विधायक जी ने पुल के बारे में जानकारी दी कि आप पुल ऐतिहासिक पुल बनेगा और इस पुल का नामकरण भी उन्होंने किया जिसे शिव पार्वती सेतु नाम दिया जाएगा या आज तक के लिए गौरव की बात है कि यहां पुल का नाम शिव पार्वती पुल रखा जाएगा पुल के भूमि पूजन में भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे

,

Leave a Reply