भोपाल। कांग्रेस पार्टी दलितों का मसीहा बनने का ढोंग करती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यदि स्वयं को दलित नेता मानते हैं तो उन्हें आज पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य मंदिर बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार को धन्यवाद देना चाहिए था। इसके साथ ही जब प्रदेश में 15 महीने तक कांग्रेस सरकार थी, तब करप्टनाथ के नेतृत्व में हुए दलित विरोधी कृत्यों के लिए मध्यप्रदेश की जनता और हमारे दलित भाई-बहनों से आज खड़गे जी को माफी मांगना चाहिए थी। खड़गे जी इन सबसे पीछे नहीं हट सकते हैं, उन्हें जनता को इसका जवाब देना होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे संत रविदास जी के भव्य मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से सागर की भूमि पर हुआ है। खड़गे जी आपके साथ बैठे करप्शननाथ के 15 माह के कार्यकाल के दौरान सागर में अनुसूचित जाति के हमारे भाई धनप्रसाद को जिन्दा जला दिया गया था, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण करप्शननाथ ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसका जवाब खड़गे जी को देना चाहिए था। क्यों एक वर्ग विशेष द्वारा एक दलित युवक पर अत्याचार किए जाने पर पूरी कमलनाथ सरकार मौन रही? प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता दंभ और अभिमान में इतने भरे हुए हैं कि वे हमेशा जनता का अपमान करते रहते हैं। कमलनाथ के कार्यकाल में दलित धनप्रसाद के साथ हुई घटना जैसे कई मामले हुए, जिसमें करप्शननाथ ने उचित कार्यवाही नहीं की। क्या खड़गे जी आप कांग्रेस सरकार में दलितों पर अत्याचार के लिए मध्यप्रदेश जनता से मांगेंगे? मध्यप्रदेश देश का एक हिंदी भाषी प्रदेश है, लेकिन आपके पुत्र प्रियंक खड़गे शुद्ध हिंदी भाषा का विरोध करते हैं, क्या आप इसके लिए हिंदी भाषी मध्यप्रदेश की जनता से मांगी मांगेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाली जनता को “राक्षस“ कहा है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश की जनता को आप जवाब दें कि वे सुरजेवाला के बयान पर मध्यप्रदेश और देश की जनता से माफी मांगेंगे।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हिंदुत्व धर्म और आस्था का विषय है, लेकिन कांग्रेस चुनावी हिंदू बनती है, उसके लिए सिर्फ एक ही धर्म में वह है राजनीति। कमलनाथ सुंदरकांड करवाते है तो उनके सलाहकार दिग्विजय सिंह जब भी अपना मुंह खोलते है तो उनके मुंह से हिंदू विरोधी बयान ही निकलते है। विधानसभा चुनाव के आते ही कांग्रेस के नेता मंदिर-मंदिर दौड़ लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सीनियर लीडर अजीज कुरैशी का यह कहना कि कांग्रेस नेता आजकल जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं, ये डूब मरने वाली बात है। श्री शर्मा ने कहा की खड़गे जी को दोहरे चरित्र के बजाय अपनी कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्लियर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजीज कुरैशी का यह कहना कि “कांग्रेस को अपना मूल स्वरूप अपनाना चाहिए। यह साफ करता है कि कांग्रेस नेता सिर्फ चुनावी हिंदू हैं, मूल स्वरूप तो उनका तुष्टिकरण की राजनीति ही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को हिन्दुत्व की याद आने लगती है, लेकिन उनके ढोंगी हिंदुत्व की पोल उनके ही नेता खोल रहे हैं।
(आशीष अग्रवाल)
प्रदेश मीडिया प्रभारी