रास्ता खोलने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
पीथमपुर( लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ धार)
सपाक्स पार्टी डॉक्टर अंबेडकर नगर महू जिला इंदौर के जिला उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा अधिवक्ता ने आज श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन को एक ज्ञापन ,अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर अंबेडकर नगर महू के माध्यम से दिया । अधिकारी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन तहसीलदार महोदय श्री धीरेन्द्र जी पाराशर साहब को दिया गया ।सर्वे क्रमांक 668 गौशाला रोड महू , छावनी परिषद द्वारा बंद करने के विरोध के संबंध में यह ज्ञापन दिया गया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी से एवं प्रशासन से मांग की गई है कि गौशाला का मार्ग सार्वजनिक रूप से आम नागरिको के निरंतर आवागमन के लिए खोला जाऐ । यदि समस्या का निराकरण शीघ्र नहीं हुआ। तो मिश्रा ने बतलाया की सपाक्स पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा । जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी !

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply