मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर जिले के बाढ़ पीड़ितों को अपना एक महीने का वेतन देंगे।

भोपाल@ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान इस समय मध्य प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बाढ़ प्रभावित गाँव के दौरे करके पीड़ितों के लिए अपनी तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के कई गाँव का दौरा करने के बाद बाढ़ पीड़ितों को अपना एक माह का वेतन देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि ये वक्त आपस मे आरोप, प्रत्यारोप लगाने का नही हैं ये वक्त बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का है राजनीति तो हम बाद में भी कर लेंगे लेकिन सबसे पहले हमें बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन का सहयोग करना होगा उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहाकि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपनी तरफ से सहयोग करेगी लेकिन हमें भी प्रशासन का पूरा सहयोग करना पड़ेगा इसीलिए मैं अपना एक माह का वेतन मंदसौर बाढ़ पीड़ितों को दूंगा। मेरे साथ ही मंदसौर के विधायक सांसद और इसके अलावा दूसरे सांसद और भाजपा के नेता भी अपना एक माह का वेतन बाढ़ पीड़ितों को देंगे।

Leave a Reply