20 बिस्तरीय अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा का हुआ कायाकल्प

मुख्यालय परसवाङा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा की दीन हीन दशा, बेड, चिकित्सको तथा कर्मचारियों की कमी को देखते हुये परसवाङा के विधायक और मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा इसका कायाकल्प कराते हुये इसके साथ ही बीस बिस्तर का अतिरिक्त भवन स्वीकृत कर जो निर्माण कराया गया था वह अब कुछ ही समय मे पुर्ण होने जा रहा है जिसके पश्चात कायाकल्प करते हुये सिविल अस्पताल की तर्ज पर बनाये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा का लोकार्पण कार्यक्रम किया जायेगा । बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा को सिविल अस्पताल की तर्ज पर संवारा गया है वही चिकित्सक तथा इलाज के लिये सुविधाओं मे इजाफा किया गया है बताया जा रहा है कि 55 लाख की राशि से 20 बिस्तर का अतिरिक्त भवन निर्माण के हाथ ही 62 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा का कायाकल्प किया गया है ।
कायाकल्प कर दिया आधुनिक रूप-
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा मे इलाज कराने पहुचने वाले ग्रामीणो को इलाज के साथ ही सभी तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी । बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दिवारो को पुट्टी रंग रोगन किया गया है साथ ही सभी कमरो मे पीओपी कराते हुये स्वच्छता का खयाल रखा गया है । इसी तरह पुरे भवन को रंगरोगन किया गया है । अस्पताल भवन के सममुख दिवयांग जनो के लिये रैम्प की व्यवस्था कर ग्रील लगाये गये है । इसी तरह प्रशव केन्द्र को पहले अधिक सुविधाजनक बनाये गया । सभी कमरो व हाॅल मे वाल फेन लगाये गये है । इसके साथ ही पुरे परिसर मे स्वच्छता का खयाल रखते हुये गठ्टु लगाये जा रहे है नये भवन के सम्मुख टीन सेङ लगाकर ग्रामीणो को सुविधा देने का प्रयास किया गया है ।

चिकित्सकों तथा उपकरण भी उपलब्ध-
चिकित्सको की कमी को देखते हुये यहां पर चार चिकित्सको को पदस्थ किया गया । साथ ही ग्रामीणो की एक्स रे कराने की समस्या को देखते हुये नई डिजिटल एक्स रे मशीन स्थापित किया गया है जिससे ग्रामीणो को एक्स रे की सुविधा मील सकेगी । साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिये आक्सीजन सिलेण्डर भी उपलब्ध है । बता दे कि ग्रामीण मरिजो की सुविधा के लिये पहले ही 3 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गई है । बताया जा रहा भै कि वर्तमान समय मे बिजली की सुविधा के लिये नये जनरेटर भी स्थापित किया गया है । इन सुविधाओं के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा मे लगातार सुधार किया जा रहा है ।

योगेश पांडे परसवाङा-

,

Leave a Reply