बरसात से हुई फसलों के नुकसान का निरीक्षण कर आकलन किया

पीथमपुर ( लक्ष्मीनारायण पवार धार जिला ब्यूरो चीफ,,,पीथमपुर 27 सितंबर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश अनुसार फसलों के नुकसान का जायजा लेने ग्रामसेवक रमेश चौहान, पटवारी कन्हैयालाल चौहान, एवं माधवी तोमर, संजय सोलंकी, परशुराम वर्मा एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ सोयाबीन फसल के प्लाट सी सी ऐप से ऑनलाइन प्लाटिंग की जाकर सोयाबीन फसल की बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया गया। नुकसानी पंचनामा बनाया । नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता पप्पू असोलिया पार्षद प्रतिनिधि 13 से महेश पथरिया सहित आदि किसान भी उपस्थित थे।

, , , ,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply