Breaking news
सादलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
लाखो की शराब की जब्त
एंकर – धार जिले में इन दिनों अवैध शराब का परिवहन करने वालो की बाढ़ सी आ गईं हैं, रोज लाखो रुपये की अवैध शराब का परिवहन बड़ी ही शातिर तरीके से किया जा रहा हैं तो वही पुलिस से भी इन शातिरों का बच पाना संभव नहीं हो पा रहा है,
कहते हैं ना कि पुलिस के हाथ भी बहुत लंबे है जिससे बच पाना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है।
विवो – आपको बता दें कि धार के सादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा जिसमे लाखो रुपये की अवैध शराब ग्राम छोटा नागदा से इंदौर की तरफ ले जाई जा रही थी। जिसमे गोवा, विस्की की सैकड़ो पेटी भरी हुई थी।
सादलपुर थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि एक ट्रक तेज़ गति से जा रहा था जिसको लेकर आशंका हुईं और डायल100 से उसका पीछा किया गया और पकड़ा तथा ट्रक को थाने पर लाया गया जिसमें 790 पेटी अवैध शराब पाई गई। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर 34 दो का केस बनाया गया है और गाड़ी को भी रातसात करने की कार्यवाही जारी है ,,,धार से लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ
