
आष्टा से रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट
आष्टा ।
आज बी आर सी दल ने क्षेत्र के आधे दर्जन स्कूलों का किया निरीक्षण जिसमे शासकीय स्कूल हाजीपुर,करमनखेड़ी, अरनियागाजी,बमुलिया रायमल आदि शामिल है। सभी शाला प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश सभी शिक्षक समय पर उपस्थित हो,गृह कार्य कक्षा कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाय ,छात्रो की वर्क बुक पर विशेष रूप से कार्य करवाया जाय, कक्ष परिसर एवं शौचालय की साफ सफाई नियमित करवाई जाय ,छात्रो की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभिभावकों से सम्पर्क किया जाय।एवम छात्रो को भी कक्षाओं में जाकर जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर बी आर सी. अजब सिंह राजपूत ,बी जी सी शालिनी सरसिया ,जनशिक्षक लखनसिंह ठाकुर,व रमेश परमार, आदि शामिल रहे ।