अजय डोडियार संवाददाता | उज्जैन मध्य प्रदेश में बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. क्या आम और क्या खास हर कोई बारिश से बेहाल है. धर्मनगरी उज्जैन में 24 घंटे लगातार बारिश नदी नाले उफान पर है. पुल पार करते वक्त एक युवक अपनी बाइक समेत बह गया. हालांकि गनीमत रही की कुछ दूर जाकर उसने खुद को संभाल लिया.