विगत दिनों पोआमा मे आये 2 तेन्दुओ मे से एक ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे दस्तक दी, कल रात 3 बजे तेंदुए ने कॉलोनी निवासी मोहगांवकर जी के घर के पीछे वाले आँगन मे हिरण के पीछे लोहे का छोटा गेट कूदकर दाखिल हुआ और हिरण को अपना हुआ शिकार बनाया, आवाज आने पर जब मोहगांवकर जी ने खिड़की से देखा तो तेंदुआ हिरण को अपना शिकार बना रहा था। फारेस्ट टीम के अनुसार तेंदुआ अभी कॉलोनी मे ही कही छीपा हो सकता है. तेंदुए की लोकेशन प्रियदर्शीनी कॉलोनी व शाम को 96 क्वाटर्र के पीछे परमानंद नाले के पास बताई गई है इसीलिए सभी कॉलोनी वासियो से बच्चो को बाहर न निकालने व सावधान रहने की अपील की गई है।
