आरोन- कल रात में आरोन पुलिस गश्त के दौरान आकाश ढावे के आगे आरोन-रामपुर रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। जिसके शरीर पर कई चोट के निशान है वही अभी तक यह जानकारी नही लगी है कि लाश किसकी है पुलिस ने घटनास्थल से लाश को अपने कब्ज़े में कर पुलिस लाश की शिनाख्त में जुट गई।
सूचना – इस व्यक्ति के बारे में किसी को भी कोई जानकारी हो तो तुरंत आरोन थाने में संपर्क…
संवाददाता कृष्ण भान यादव


