अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई शहीद भगत सिंह की जयंती

विशेष सम्वादता अनीता डुम्रे, कटनी | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा केडिसी में सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई छात्रों को उनके विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया| डायरेक्टर डाक्टर पारस जैन ने बताया कि भगत सिंह अपने साथियों के साथ देश की आजादी के लिये हंसते-हंसते फ़ासी के फ़न्दे पर झूल गये थे | उन्होने कम उम्र में ही अपने देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी थी | जिला सयोजक अजय वीरभद्र माली ने बताया की ऐसे वीर महान क्रान्तिकारी के जीवन चरित के बारे में हमेशा पढना चाहिये | बच्चो ने भी शहीद भगत सिंह के बारे में जानकारि दी |इस दौरान परिषद के जिला सयोजक अजय वीरभद्र माली, नगर मंत्री अखिल मिश्रा, सिप्तेन रज़ा, प्रदुम यादव, आशुतोष वर्मा, अर्जुन पटेल, पुलकित रजोरिया, हेमराज यादव, अजय यादव, शुभम गुप्ता, नीलु गुप्ता आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

%d bloggers like this: