
भोपाल। सूबे में सरकार किसी भी दल की हो, लेकिन कुछ अफसर ऐसे होते हैं जो हमेशा सरकार की पसंद बने रहते हैं। यही वजह है कि कभी प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया रहे शिवराज सिंह चौहान के नवरत्न अफसरों में शुमार रहे अफसर अब कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ की पसंद बने हुए हैं। खास बात यह है कि सरकार बदलते ही इन अफसरों की सिर्फ आस्था ही बदलती है। चाहे कर्ज माफी की बात हो या ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ जैसी योजनाएं भी इन्ही अफसरों की देन मानी जा रही हैं। इन अफसरों की ही बदौलत सरकार आगे बढ़ रही है, यह जरूर है कि कुछ अफसर शिवराज सरकार में लूप लाइन में थे लेकिन कांगे्रस सरकार में इनकी तूती बजना शुरू हो गई है।
वचन पत्र में अहम भूमिका
सरकार चलाने और योजना बनाने में सीएम अथवा मंत्रियों से अधिक अफसरों की अहम भूमिका मानी जाती है। चाहे फिर सरकार किसी भी दल की हो। अभी मप्र में कमलनाथ की सरकार बने 17 सितंबर को 9 महीने होने जा रहे हैं। इन 9 महीनों में कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पूर्व कांगे्रस के वचन पत्र में 300 से अधिक वादे किए थे और इनमें से करीब 100 वादों पर काम जारी है, इनमें से कुछ पूरे भी होने वाले हैं। इन वचन पत्रों को पूरा कराने में आला अफसरों की अहम भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। वैसे तो सीएम सचिवालय में अफसरों की भरमार है परंतु जो टापटेन आईएएस हैं वहीं सरकार को चलाने और योजना बनाकर उसे मूर्तरूप दिलाने में जुटे हुए हैं। इनमें से कुछ अफसरों के पास भाजपा सरकार में भी मलाईदार पद रहे हैं।
यह हैं सरकार के टापटेन अफसर
एसआर मोहंती- 82 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में माशिमं के चेयरमैन थे। अब प्रशासनिक मुखिया यानी कि सीएस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
अनुराग जैन- 89 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में पीएस वित्त थे। अब एसीएस वित्त, कर्जमाफी और सरकार को आर्थिक संकट से निजात दिलाने का काम कर रहे हैं।
डॉ. राजेश राजौरा- 90 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में पीएस कृषि रहे। अब पीएस उद्योग, कुछ दिन पहले ही कांगे्रस जनसंपर्क और एमडी माध्यम के पद से फ्री हुए हैं।
मनु श्रीवास्तव- 91 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में पीएस नवकरर्णीय ऊर्जा। अब पीएस वाणिज्यिक कर एवं पीएस नवकरणीय ऊर्जा की जिम्मेदारी।
अजीत केसरी- 90 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में पीएस सहकारिता रहे। अब पीएस कृषि के अलावा पीएस सहकारिता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कर्जमाफी इनके भरोसे।
अशोक वर्णवाल-91 बैच के आइएएस शिवराज के प्रमुख सचिव रहे। अब सीएम कमलनाथ के पीएस और लोकसेवा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी, सीएम के अधिकांश निर्णयों में भूमिका।
संजय कुमार शुक्ला- 94 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में एमडी मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी, बिजली खरीदी। अब पीएस जनसंपर्क एमडी मप्र माध्यम और पीएस पीएचई के अलावा एमडी जल विकास निगम।
एम गोपाल रेडडी- 85 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में राजस्व मंडल के सदस्य थे। अब एसीएस जल संसाधन एवं एनवीडीए के उपाध्यक्ष, योजनाओं को अंतिम रूप देने में इनकी अहम भूमिका।
प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव- आइपीएस अधिकारी, भाजपा सरकार में एडीजी प्रशासन। अब सीएम की ओएसडी, आइपीएस की पोस्टिंग में अहम भूमिका।
पी. नरहरि- 2001 बैच के आइएएस, भाजपा सरकार में इंदौर कलेक्टर, आयुक्त जनसंपर्क। अब आयुक्त नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। स्मार्ट सिटी तथा मेट्रो ट्रेन के एमडी।