सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलमापुर निवासी मो.हाशिम अली पुत्र मासूम अली ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके घर को निशाना बनाकर घर के अंदर घुस आए । पीड़ित दूसरे कमरे में सोया हुआ था । कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसे आए। और लाखों की चोरी करके चम्पत हो गए । व भारी निरीक्षक से बात की गई तो बताया है । कि मांमले में अज्ञात चोरों के बिरुध्द कार्यवाही की जा रही है । आहट की आवाज पर पीड़ित की पत्नी निकली परंतु बाहर से कमरे का दरवाजा बंद था । जिससे उसकी पुत्री ने शोर किया । अज्ञात चोरों ने उसका भी बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था । अज्ञात चोरों ने 3 जोड़ी पायल , गले की इंगलिश चांदी की । दो चिमटी , दो तोड़े , दो झुमकी , दो सोने की अंगूठी व चांदी के छल्ले सहित सोने का हार , सोने का झाला , एक नथुनी दो अंगूठी , सोने की दो सोने की टप और 15000 की नगदी चुराकर चंपत हो गए हैं । पीड़ित ने मांमले की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को अज्ञात चोरों के विरुद्ध कर कार्यवाही करने की मांग की है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ओझा से बात की गई तो बताया है । कि जानकारी जानकारी होने पर कार्यवाही की जाएगी ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।