भूरीमाटी पंचायत ने आम्बाकुआ ग्राम में नहीं बनाई पक्की सड़क, कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी


Ajit Bhuriya reporter
 
भूरीमाटी पंचायत ने आम्बाकुआ ग्राम में नहीं बनाई पक्की सड़क, कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी

भूरीमाटी पंचायत ने आम्बाकुआ ग्राम में नहीं बनाई पक्की सड़क, कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थीलंबे समय से मांग किए जाने के बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा पक्की सड़क नहीं बनाई जा रही है। रहवासियों व स्कूली बच्चों…
लंबे समय से मांग किए जाने के बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा पक्की सड़क नहीं बनाई जा रही है। रहवासियों व स्कूली बच्चों को कीचड़ में होकर आवाजाही करना पड़ रही है। मामला ग्राम पंचायत भूरीमाटी के अंतर्गत आने वाले ग्राम आम्बाकुआ का है। 

यहां एक भूमालिक ने प्लाट काटे थे। 14-15 प्लाट मालिक ने यहां मकान बनाकर रहना भी शुरू कर दिया। 2 वर्ष पूर्व यहां एक निजी स्कूल भी शुरू हो गया। रहवासियों की सुविधा के लिए पक्की सड़क, पानी जैसी मूल सुविधा न तो भू मालिक ने ना ही ग्राम पंचायत ने उपलब्ध करवाई। बारिश के दिनों में पूरी काॅलोनी में कीचड़ ही कीचड़ पसरा है। कच्चे रास्ते में कीचड़ में निकलना रहवासियों के साथ स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और ज्यादा खराब कर दी है। बारिश की वजह से कच्चा रास्ता दलदल में बदल गया। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि यहां से वाहन निकालना मुश्किल हो गया। रहवासी अपने दो पहिया वाहन बमुश्किल पैदल चलते हुए घसीटकर निकालते हैं। असल मुसीबत तो स्कूली बच्चों की है। उनकी स्कूल वाहन स्कूल तक नहीं पहुंच पाती। उन्हें मुख्य सड़क पर ही उतार दिया जाता है। ऐसे में बच्चे कीचड़ के बीच बमुश्किल स्कूल तक पहुंचते हैं। 

Leave a Reply