आज दिनांक 25-04-23 को LIC द्वारा अक्षरनंदन स्कूल, नई बस्ती कटनी को बेस्ट स्कूल का अवार्ड प्राचार्य श्रीमती माधवी पांडे जी को प्रदान किया गया

आज दिनांक 25-04-23 को LIC द्वारा अक्षरनंदन स्कूल, नई बस्ती कटनी को बेस्ट स्कूल का अवार्ड प्राचार्य श्रीमती माधवी पांडे जी को प्रदान किया गया । इस अवसर पर स्कूल के छात्रों एवं टीचर्स का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर एलआईसी के ब्रांच मैनेजर श्री हरीश गंगवानी- असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर- श्री नीलेश पटेल एवं श्री विवेक कोरी जी विकास अधिकारी श्री स्वराज पारे जी एवम अभिकर्ता श्री योगेश तिवारी जी उपस्थित रहे । बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए श्रीमती गुलाब देवी सोनी, श्री मुकेश चंदेरिया, श्री हरि नागवानी, बादशाह जी, वंदना गेलानि जी, आकाक्षा बरसैया, शालिनी सोनी कविता तिर्थानी, श्री राजकुमार सोनी जी, प्रियंका सोनी जी आदि अतिथि उपस्थित रहे। बेस्ट आभिभावक् के लिए श्री अंकित खरे जी को सम्मानित किया अंतिम में आभार प्रदर्शन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती माधवी पांडे एवं संचालक श्री अनंत पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कु. अंजलि पाठक, ट्विंकल पॉपटानी , शुभी अग्रवाल ,राशि जैन, रोशानी मैम, अर्चना मैम, तिशा गुप्ता कुलदीप पांडेय, हरीश झामनानी, शारदा एवम चंदर का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply