एंकर, महिदपुर में ऑल ड्राइवर संघ भारत के अलग अलग संभाग जैसे उज्जैन इंदौर नागदा रतलाम मंदसौर आदि जगह से आए संघ के ड्राइवर को आइडेंटी कार्ड वितरण किया गया एवं उज्जैन जिला उपाध्यक्ष श्री दिनेश परिहार का फुल मालाओं से स्वागत किया गया इसी के साथ दिनेश परिहार द्वारा जानकारी दी गई कि हमने सरकार से 29 मांग की हे जिसमे हमारी मांग इस प्रकार है की अगर ड्राइवर की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर उनके परिजन को कम से कम 20 लाख की मदद की जाए एवं अधिक घायल होने पर एवं विकलांग होने पर 15 लाख दिए जाएं और उसकी उम्र 60 साल होने के बाद ड्राइवर को कम से कम ₹10000 महीना हर महीने पेंशन दी जाए जिससे उसके परिवार को भरण पोषण हो सके और हर वर्ष 1सितंबर को ड्राइवर दिवश घोषित हो आगामी 1 सितंबर को महिदपुर में अलग अलग संभाग से ड्राइवर संघ भारत द्वारा वाहन रेली निकालकर ड्राइवर दिवस समारोह बनाया जाएगा इसमें विशेष कार्यकर्ता सोहन लाल सिसोदिया राकेश
मेहरबान राजकुमार प्रदीप कुमार राहुल टेलर विष्णु टेलर जग्गू शाह दीपक सिंह हकीम सेख यूनुस साह घनस्याम हर्ष सुरेश बबलू मदन लाल मनोज ओम प्रकाश आदि ड्राइवर मौजूद थे
महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर