आनंद मेले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ मारपीट पथराव करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

कल रात्रि मैं आष्टा कन्नौज रोड पर लगे आनंद मेले में घूमने आए परिवार की महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया तथा विवाद कर उनके ऊपर पथराव कर मारपीट भी की जिसमें 6 से 7 लोग घायल हो गए दो परिवारों की ओर से रिपोर्ट पर पुलिस ने 8 नाम दर्ज सहित कई लोगों पर मामले दर्ज किए थे आज आष्टा पुलिस ने कल घटी घटना के बाद तत्परता से की गई कार्रवाई में एक बड़ी घटना विवाद होने से टल गया आष्टा थाना प्रभारी उत्पल राठौर ने अधीनस्थों के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना के बाद आरोपी पांच युवकों को गिरफ्तार किया जिन्हें आज एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था एसडीएम कोर्ट से इन पांचों को जिनके नाम शेख फरदीन शेख आमिर जीशान और मोहम्मद आमिर है को जेल भेज दिया गया पुलिस ने बताया कल की घटना के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

,

Leave a Reply