कार्यक्रम के प्रारंभ में पत्रकारों से रूबरू होंगे पूर्व सीएम दिग्गी राजा , साथ पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन व प्रभारी नूरी खान रहेंगी मौजूद
पलक पावड़े बिछाकर होगा पूर्व सीएम का स्वागत, कॉंग्रेसजनों ने की जोरदार तेयारियां

नीमच । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा के नीमच जिले के निरंतर दौरे ने कांग्रेसजनों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। आज वे फिर जिले के दौरे पर है। इस बार कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिल उनकी बैठक को संबोधित करेंगे और उनसे चर्चा करेंगे। कांग्रेस जनों में उत्साह देखा जा रहा है।
जिला कॉग्रेस के नेतृत्व में जिले की जावद व नीमच मुख्यालय पर आज लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह जी (दिग्गी राजा) के नीमच जिले में आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। आज 29 अप्रैल को जिले में प्रवेश पर वे सबसे पहले जावद विधानसभा की और पहुंचेंगे। प्रातः 10 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। साथ ही जावद विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगे । उनके साथ क्षेत्र की पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन व नीमच जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।
इस संबंध में जावद विधानसभा के कॉंग्रेस के कद्दावर नेता व जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंहजी आज 29 अप्रैल को प्रातः10 बजे जावद में पत्रकार वार्ता करेंगे । इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र की पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन व नीमच जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी। प्रातः 11 बजे जावद के खिमेसरा विहार रामपुरा दरवाजा मोरवन रोड पर जावद विधानसभा के मंडलम व सेक्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे । दोपहर 12 बजे जावद विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता ,नगरपालिका ,जनपद ,जिला पंचायत के चुने हुए सदस्यों, सेवादल, महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, आईटी सेल, एनएसयूआई सहित सभी प्रकोष्ठ के सदस्यों एवं सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ, पूर्व, वर्तमान पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे ।
जावद आगमन को लेकर जहां क्षेत्र के कॉंग्रेसजनों में अपार हर्ष तो है ही वहीं पूर्व सीएम दिग्गी राजा के स्वागत के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार मित्र मंडल द्वारा व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
जावद आगमन पर पूर्व सीएम दिग्गी राजा का पलक पावड़े बिछाकर कॉंग्रेसजनों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। नीमच जिले में पूर्व सीएम दिग्गी राजा का प्रत्येक दौरा कॉंग्रेसजनों में एक नई उर्जा का संचार करता है।
जावद कार्यक्रम पश्चात पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह दोपहर 3 बजे नीमच के लिए प्रस्थान करेंगे। नीमच में दोपहर 3 बजे टाउन हॉल दशहरा मैदान के पास नीमच विधानसभा के सेक्टर व मंडलम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । शाम को 4 बजे नीमच विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता ,नगरपालिका ,जनपद ,जिला पंचायत के चुने हुए सदस्यों, सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, आईटी सेल, एनएसयूआई सहित सभी प्रकोष्ठ के सदस्यों एवं सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ, पूर्व, वर्तमान पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ समस्त कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे ।
पूर्व सीएम दिग्गी राजा इसी दिन शाम को नीमच से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे।