
तमाम विवादों में फंसी ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से काफी बवाल मचा हुआ था। कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध करते हुए फिल्म को बैन तक करने की मांग कर डाली। लेकिन फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो उसने कमाल कर डाला। फिल्म का ओपनिंग डे शानदार रहा। साथ ही फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला। कुल मिलाकर फिल्म ने अच्छी शुरुआत की। आइए जानते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है। फिल्म को देखने पहले ही दिन कई लोग पहुंचे। जिन्होंने इसे शानदार बताया। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को पहले दिन दर्शकों का काफी प्यार मिला है। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें कुछ फेरबदल हो सकता है।
कुछ ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है। वहीं कुछ लोग ‘द केरल स्टोरी’ का तुलना पिछले साल आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कर रहे हैं। ऐसे में अदा शर्मा की फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 3.55 करोड़ रुपये था।