प्रदेश में फिर हुआ बड़ा हादसा , बच्ची सहित 4 की मौत

प्रदेश  में एक और बस एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में एक परिवार मानो बर्बाद हो गया। परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हुई जबकि डेढ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उज्जैन के अस्पताल में भेजा गया है। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब एक बस और ट्राला की टक्कर हो गई।

भीषण हादसे में एक बच्ची और दो महिलाओं सहित 4 सवारों की दर्दनाक मौत – मक्सी उज्जैन मार्ग पर यह हादसा हुआ। बस और ट्राला की आमने—सामने की टक्कर में बस अंदर घुस गई जिससे सवार उसमें फंस गए। भीषण हादसे में एक बच्ची और दो महिलाओं सहित 4 सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बस में सबसे आगे बैठे थे।यूपी के जालौन से ये बस अहमदाबाद जा रही थी- पुलिस ने बताया कि यूपी के जालौन से ये बस अहमदाबाद जा रही थी। जालौन के गणेश प्रजापति का परिवार अहमदाबाद शादी में जा रहा था। उनकी पत्नी और भाई की पत्नी एक सीट में बैठीं थीं जोकि हादसे का शिकार हो गईं। उनके भाई की भी मौत हो गई।

,

Leave a Reply