
नीमच (िनप्र)। बघाना में आज अहीर यादव समाज के चौधरी ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । समिति के अध्यक्ष ने जानकारी दते हुए बताया कि अहीर यादव समाज के चौधरी द्वारा प्रतिवर्षनुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भव्य वाहन रैली एवं ऐतिहासिक चल समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा । कार्यक्रम के तहत समिति के द्वार मंगलवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । िजसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुितयां दी गई। वहीं बुधवार को अहीर मोहल्ले में मटकी फोड प्रतियोिगता का आयोजन िकया गया । वहीं गुरूवार को जन्माष्टमी के अवसर पर समाज के द्वारा सुबह 9.00 बजे वाहन रैली िनकाली जावेगी । दोपहर 3.00 बजे राधा कृष्ण मंिदर अहीर मोहल्ले से एक भव्य चल समारोह का आयोजन भी िकया जावेगा ।