
नीमच :- नीमच जिले के मनासा तहसील में जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर जिला आबकारी आर एन व्यास के मार्ग दर्शन में उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी ने बताया कि अवैध मदिरा निर्माण व अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी ने टीम के साथ ग्राम बरखेड़ा और ग्राम भांड्या में दबिश दी। इस दौरान 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 1500 किलो लहान मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी विभाग कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है। इसी क्रम में टीम ने छापेमारी कर 200 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। 1500 किलो लहन भी मौके पर नष्ट कराया। अवैध कारोबार में संलिप्त एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया
जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक ने बताया कि चार अज्ञात तथा एक ज्ञात प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी , आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव ,महेश गहलोत ,दीपक पाटीदार बलवंत भाटी, सरिता सोनगरा, नगर सैनिक गोविंद सिंह , शिवनारायण का सराहनीय योगदान रहा । विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा बतादे की पूर्व में भी आबकारी विभाग ने कई जगह दबीश भी दी थी