कृषि मंडी के बाहर मनासा मार्ग पर किसानों ने लगाया जाम

कृषि उपज मंडी के सामने मनासा मार्ग पर किसानों ने लगाया जाम। धरने पर बैठे किसान कर रहे नारेबाजी। कृषि उपज मंडी 11 दिनों से है बंद। आज चालू करने की सूचना थी। लेकिन आज भी बंद मंडी। आक्रोशित किसान जाम लगाकर बैठे।

जीरन व्यापारी संघ जीरन की आवश्यक बैठक बुधवार को संपन्न हुई है l जिसमे व्यापारी संघ जीरन के समस्त सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि, गुरूवार से जीरन कृषि उपज मंडी सुचारु रूप के चालू की जाएगी l 

दरअसल, जीरन उपमंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष दीपक भामावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, व्यापारियों की हड़ताल के चलते कई दिनों से मंडी बंद थी, और जिले सहित अन्य क्षेत्रों के किसान अपनी उपज को नीलाम नहीं कर पा रहे है, ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है, जिसके चलते ही जीरन व्यापारी संघ ने गुरूवार से मंडी चालु करने का निर्णय लिया है l अब शुक्रवार से जीरन मंडी में लहसुन और प्याज नीलामी होगी

,

Leave a Reply