महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक ज्वेलर्स ने 105 किलो चांदी से गणेशजी की मूर्ति बनाई

जिले के खामगांव शहर के कमल जहांगिड़ नामक ज्वेलर्स ने जालना के अनोखा गणेश मंडल के लिए 105 किलो चांदी से गणेशजी की मूर्ति बनाई है. गणेशजी की यह मूर्ति बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देती है..

मूर्ति पर लगे डायमंड, मूर्ति के हाथों में त्रिशूल, कुल्हाड़ी और मोदक भी

अपनी खूबसूरती बयान कर रहे हैं, एक हाथ पर लिखा ॐ भी आशीर्वाद

स्वरूप लग रहा है.

इसे बनाने वाले ज्वेलर्स ने बताया की यह मूर्ति बनाने का काम पिछले 3 महीनो से चल रहा था, आज यह मूर्ति बनकर तयार हो गई, 105 किलो चांदी की यह मूर्ति लाख रुपए में बनी है.

जालना के अनोखा गणेश मंडल वाले कल 18 सितंबर को इस सुंदर मूर्ति को ले जायेंगे, गणेश उत्सव खत्म होने के बाद मंडल वाले इस मूर्ति की मंदिर में स्थापना करेंगे.

Leave a Reply