
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। मल्हारगढ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नही मिलने से नाराज श्यामलाल जोकचन्द्र ने सोमवार को हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दर्ज करने से पूर्व रैली निकाली। नामांकन रैली के माध्यम से जोकचन्द्र ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया व अपनी ताकत दिखाई। नामांकन रैली में जुटी हजारों की भीड़ से पिपलियामंडी में मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। यह स्थिति नारायणगढ़ तक रही। हजारों की संख्या में जुटी भीड़ में दुपहिया व चारपहिया वाहन के काफिले के चलते वाहन रैंगते हुए नजर आए। पिपलियामंडी से गुडभेली, बादरी, नारायणगढ होते हुए नामांकन रैली मल्हारगढ़ पहंुची, जगह जगह लोगों ने नामांकन दर्ज कराने जा रहे जोकचन्द्र का पुष्पहारों से स्वागत् किया। मल्हारगढ़ पीठासीन अधिकारी के समक्ष नामांकन दर्ज कराने के बाद मल्हारगढ़ काका गाडगिल चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जोकचन्द्र ने कहा कि यह चुनाव मेरा नही मल्हारगढ़ विधानसभा की आवाम का है। मैं पिछले 25 वर्षों से मल्हारगढ़ विधानसभा वासियों के हित की लड़ाई लड़ रहा हंू, लेकिन मेरे साथ न्याय नही हुआ है। यह समय है मल्हारगढ़ के हक, अधिकार की लड़ाई का। आप सबके साथ के बिना में अधूरा हंू, मैंने नामांकन दर्ज कर दिया है, अगर आपकी इच्छा होगी तो ही मैं यह चुनाव लडंूगा। इस अवसर पर एकत्रित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जोकचन्द्र को चुनाव लड़ने के लिए हाथ उपर कर सहमति दी। जोकचन्द्र ने आगे सम्बोधन में कहा कि आपके साथ के कारण ही मैं हर वर्ग के हित में लड़ाई लड रहा हंू और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य कर रहा हंू, मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मेरा रिश्ता प्रत्याक्षी व मतदाता का नही है, मेरा रिश्ता आपसे परिवार का है। आज नामांकन रैली में विधानसभा के परिवार के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराकर जो शक्ति मुझे दी है, उसका कर्ज मैं जीवन भर नही उतार सकता हंू। जोकचन्द्र ने कहा कि पार्टी अगर फिर विचार कर उम्मीदवार मुझे बनाती है तो ठीक है, नही तो मैं आपके हितों की लड़ाई के लिए निर्दलीय चुनाव लडंूगा।
कन्यापूजन के बाद शुरु हुई रैली:-
पिपलियामंडी से शुरु हुई रैली से पूर्व जोकचन्द्र ने 9 कन्याओं का पूजन किया व भोजन कराया। बाद में अपनी मां का आशीर्वाद लेकर रैली में शामिल हुए। करीब 2 किलोमीटर तक वे पैदल ही रैली में चले। इस दौरान बीच में महात्मा गांधी, राजा टोडरमल, महात्मा ज्योति बा फूले व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
रैली में उमड़ी भीड़ से लगा जाम:-
पिपलियामंडी चोपाटी पर प्रातः 10 बजे रैली के शुरु होने का समय था, लेकिन दूर-दराज से आने वाले कार्यकर्ताओं के अभाव में दोपहर 12 बजे शुरु हुई। बैंड के साथ रैली शुरु हुई तो वाहनों के कफिले के चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया। हजारों की संख्या में जुटी भीड़ के चलते मुख्य मार्ग पर वाहन रैंगते हुए दिखाई दिए।
रैली में शामिल हुए समर्थकों द्वारा एकत्रित सिक्कों से भरा नामांकन:-