
मंदसौर में कृषि उपज मंडी से लहसुन से भरा एक पिकअप रास्ते में ही गायब हो गया था। पांच दिन बाद पुलिस ने लहसुन सहित पिकअप को जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते 31 जनवरी को मंदसौर के कृषि उपज मंडी की परिधि ट्रेडर्स की फर्म से करीब 1 लाख के कीमत की 30 क्विंटल लहसुन महारष्ट्र के धुलिया भेजने के लिए पिकअप RJ09 GD 1300 में लोड किया गया था। दो दिन बाद भी जब संबंधित पार्टी को लहसुन की डिलिवरी नहीं मिली तो वायडी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले में पुलिस राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर निवासी राजेश उर्फ भेरू मेघवाल, गणेशराम लोधा और शिवराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लहसुन को मंदसौर से लोड कर रास्ते में ही छुपा दिया था और डिलेवरी देने पहुंचे ही नही। पुलिस ने गायब हुई लहसुन से भरी पिकअप को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।